चुनाव आयोग ने किया पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब होगा मतदान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8दिसंबर। चुनाव आयोग ने शनिवार को कोरोना के साये में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। पंजाब, गोवा और मणिपुर की चुनाव तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयुक्त ने बताया कि पंजाब और गोवा में एक चरण तथा मणिपुर में दो चरण में चुनाव होंगे। वहीं पांचों राज्यों में कुल सात चरण में चुनाव होंगे। पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा तो मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को पांचों राज्यों में वोटों की गिनती होगी।
चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौती पूर्ण होगा। उन्होंने कहा है कि इस बार 5 राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे। कोविड सेफ इलेक्शन कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य है।

Comments are closed.