समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 फरवरी। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने एक नई टीम का गठन किया है। जो राज्यों में जाकर वहां की वास्तविक स्थति से चुनाव आयोग को अवगत कराएगी। मंगलवार को चुनाव आयोग ने एक संवाददाता सम्मेलन में ये बात कही। ‘चुनाव आयोग ने आज 5 राज्यों के लिए नियुक्त किए गए 15 विशेष पर्यवेक्षकों के साथ एक ब्रीफिंग बैठक भी आयोजित की। विशेष पर्यवेक्षक अपने नियत राज्यों में चुनावी मशीनरी द्वारा किए जा रहे कार्यों की निगरानी करेंगे। ये टीम आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी काम समय पर कराने हेतु प्रतिबद्ध रहेगी। ये टीम राज्य चुनाव आयोग के हर काम पर पैनी नजर लगाए रखेगी
चुनावों में रैलियों और रोड शो पर जारी रहेगा प्रतिबंध
चुनाव वाले पांच राज्यों में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की बैठक सोमवार को हुई थी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि प्रत्यक्ष (फिजिकल) रैली पर प्रतिबंध जारी रखा गया। रोड-शो और वाहन रैलियों पर अभी 11 फरवरी तक बैन जारी रहेगा। एक फरवरी से राजनीतिक दल या चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवार तय खुली जगहों पर एक हजार लोगों या जगह की क्षमता से 50 फीसदी लोगों को जुटाकर (जो भी कम हो) सार्वजनिक बैठक कर सकते हैं। इसके अलावा आयोग ने उम्मीदवारों के घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने के नियमों में भी छूट दी है। अब पहले के 10 लोगों की जगह एक साथ 20 लोग डोर-टू-डोर कैंपेन में शामिल हो सकेंगे।
पहले 31 जनवरी तक बढ़ाया था प्रतिबंध
गत 22 जनवरी को हुई पिछली बैठक के दौरान आयोग ने पांचों राज्यों में प्रत्यक्ष रैली और रोड शो पर जारी प्रतिबंध को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया था, लेकिन जिन विधानसभा क्षेत्रों में पहले दो चरणों में मतदान होने हैं, वहां अधिकतम 500 लोगों की उपस्थिति में जनसभा करने की अनुमति दी थी, साथ ही घर-घर जाकर प्रचार के नियमों में छूट दी थी।
Comments are closed.