समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 13अप्रैल।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ममता बनर्जी के बाद अब हावड़ा से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिन्हा पर चुनाव प्रचार को लेकर 48 घंटे की रोक लगा दी गई है। चुनाव आयोग द्वारा लगाया गया यह प्रतिबंध दोपहर 12 बजे से लागू होगा और 15 अप्रैल की दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा।
बता दें कि सिन्हा ने कथित रूप से कहा था कि विधानसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के सीतलकूची में केंद्रीय सुरक्षा बलों को चार लोगों के बजाय आठ लोगों की हत्या कर देनी चाहिए थी। निर्वाचन आयोग ने कहा, ‘‘मानव जीवन का उपहास उड़ाते हुए उन्होंने बेहद भड़काऊ टिप्पणी की और बलों को भड़काने का काम किया जिससे कानून-व्यवस्था के गंभीर नतीजे हो सकते हैं।
बता दें कि सिन्हा ने सितलकुची में सुरक्षाबलों द्वारा गोलीबारी में मारे गए 4 लोगों को लेकर कहा कि सुरक्षाबलों ने सही तरीके से जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अगर दोबारा ऐसा होगा तो सुरक्षाबलों द्वारा फिर से जवाब दिया जाएगा. सिन्हा ने आरोप लगाया कि जो लोग वोटिंग रोक रहे हैं उनकी नेता ममता बनर्जी हैं।
ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान 10 अप्रैल को सीतलकूची विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र पर सीआईएसएफ के एक कर्मी की गोलीबारी में चार लोग मारे गए थे। स्थानीय लोगों ने सुरक्षाकर्मी की राइफल छीनने का प्रयास किया था जिसके बाद गोली चलायी गयी थी।
Comments are closed.