समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14फरवरी।मेघालय में कम मतदान वाले कुछ क्षेत्रों में आज चुनाव आयोग मेरा मत, मेरा वैलेंटाइन अभियान का शुभारंभ करेगा। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य युवा मतदाताओं को 27 फरवरी को आगे बढ़कर मतदान के लिए प्रेरित करना है। मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ.आर. खारकोंगर ने कहा है कि अभियान का थीम है – मेरा मत, मेरा वैलेंटाइन, अपने राज्य को प्यार करो, अपनी आवाज को प्यार करो, अपने मत को प्यार करो। उन्होंने कहा कि उत्तरी शिलॉन्ग, शिलॉन्ग शहरी और कुछ अन्य जिलों में विधानसभा क्षेत्रों में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान चुनाव आयोग के विशेष प्रतिनिधि लोगों को अपने मताधिकार के उपयोग के लिए बढ़ावा देंगे। इस कार्यक्रम में कुछ म्यूजिक बैंड भी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव आयोग मतदान का प्रतिशत 90 से बढ़ाना चाहता है। इसलिए मिशन-300 शुरू किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मिशन-300 के अंतर्गत सभी साठ विधानसभा क्षेत्रों में तीन सौ मतदान केन्द्रों की पहचान की गई है, जहां मतदान का प्रतिशत राज्य के औसत मत प्रतिशत 87 से भी कम था।
Comments are closed.