समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29जून। राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों के बीच उपराष्ट्रपति के चुनाव की तारीख भी जारी हो गई है. देश में छह अगस्त को उपराष्ट्रपति पद का चुनाव होगा. अगर उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्विरोध रूप से नहीं हुआ तो मतदान होगा और उसी दिन वोटों की गिनती की जाएगी. चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि एम वेंकैया नायडू के उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए अधिसूचना पांच जुलाई को जारी होगी और 19 जुलाई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी और 22 जुलाई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. मतों की गिनती भी छह अगस्त को ही होगी.
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भाग लेते हैं. इस चुनाव में मनोनीत सदस्य भी शामिल होते हैं. उपराष्ट्रपति नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे की बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया.
Election to the Office of the Vice President to be held on 6th August 2022.
— ANI (@ANI) June 29, 2022
Comments are closed.