विपक्षी दलों के विरोध के बीच लोकसभा में पारित हुआ ‘चुनाव सुधार विधेयक’

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20 दिसंबर। लोकसभा में आज विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सरकार ने चुनाव विधि (संशोधन) विधेयक, या ‘चुनाव सुधार विधेयक’ 2021 पेश किया। सरकार ने इसे चुनाव सुधार की दिशा में अहम कदम बताया है। शाम 4 बजे तक लोकसभा से ये बिल पारित भी हो गया। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने चुनाव सुधार बिल को गणतंत्र के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि जो देश के नागरिक हैं, उन्हें वोट देने का अधिकार है। सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ लोककल्याणकारी कार्यों के लिए आधार सेवा को मंजूरी दी थी। बनर्जी ने कहा कि अगर फर्जी वोटर हटाने की बात है तो पीएम मोदी इसी के कारण जीते हैं तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.।

बता दें कि संसद का मौजूदा शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा और अब इसकी कुल चार दिन कार्यवाही चलेगी।

Comments are closed.