चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दावा- सत्ता से नही हटने वाला नरेंद्र मोदी का नाम, राहुल गांधी को समझने की जरूरत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28अक्टूबर। अपने तो अपने लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की ताकत और उनकी लोकप्रियता को अब विपक्षी दल भी समझ चुके है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ी भविष्यवाणी की है और कहा कि ये मानना बड़ी गलती होगी कि कई मुद्दों को लेकर विरोधी दल नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटा देंगे। ऐसा नहीं होने वाला है। बीजेपी का दबदबा कई दशक रहेगा। कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों को बीजेपी से लम्बे समय तक लड़ना होगा। राहुल गांधी और कांग्रेस को नरेंद्र मोदी की ताकत को समझना होगा।

गोवा में TMC के लिए काम कर रहे प्रशांत किशोर ने कहा नरेंद्र मोदी युग का इंतज़ार करना राहुल गांधी की गलती है। किसी को वहम नहीं रहना चाहिए कि बीजेपी सिर्फ मोदी लहर तक ही सत्ता में रहने वाली है। रिपोर्टों की माने तो बीजेपी कई दशक तक भारत की राजनीति का प्रमुख केंद्र बनी रहेगी। बीजेपी हारे या जीते, वह प्रमुखता से रहेगी। बिल्कुल वैसे ही जैसे कांग्रेस के 40 साल थे। वैसे ही बीजेपी कहीं नहीं जा रही है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि हो सकता है लोग मोदी को हटा दें, लेकिन फिर भी बीजेपी राजनीति के केंद्र में बनी रहेगी। जब तक आप मोदी की ताकत को समझ नहीं लेते तब तक उनका सामना नहीं कर पाएंगे।

Comments are closed.