समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8जनवरी।
अमेजन के मालिक जे़फ बेजोस को पीछे छोड़कर टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयरों में गुरुवार को 4.8 फीसदी की तेजी के बाद उन्होंने ब्लूमबर्ग की ओर से जारी की जाने वाली अरबपतियों की सूची में अमेजन के मालिक जेफ बेजॉस पीछे रह गए। बता दें, अरबपतियों की इस सूची में 500 लोगों का नाम शामिल किया गया है
साउथ अफ्रीका में जन्मे इंजीनियर एलन मस्क की संपत्ति न्यूयॉर्क के समय के मुताबिक सुबह 10:15 बजे 188.5 अरब डॉलर हो गई, जो जे़फ बेजोस की संपत्ति से 1.5 अरब डॉलर अधिक है।
बता दें कि इससे पहले बेजोस अक्टूबर 2017 से ही अमीरों की सूची में पहले स्थान पर थे। संपत्ति के मामले में ही नहीं स्पेसएक्स के सीईओ स्पेस टेक्नॉलजी भी बेजोस के प्रतिद्वंद्वी हैं. बेजस ब्लू ओरिजन एलएलसी के भी मालिक है।
कोरोना महामारी में एलन मस्क के लिए पिछले 12 महीने बेहद शानदार रहे हैं. पिछले एक साल में एलन मस्क की संपत्ति में 150 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
Comments are closed.