समग्र समाचार सेवा
वॉशिंगटन, 4 जुलाई: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चर्चित टैक्स और खर्च बिल को हाउस में मंजूरी मिलने के बाद अब यह उनके साइन के लिए तैयार है। इस बीच अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने धमकी दी है कि अगर यह बिल कानून बना, तो वह ‘अमेरिका पार्टी’ बनाकर मौजूदा डेमोक्रेट-रिपब्लिकन ‘यूनिपार्टी’ को चुनौती देंगे।
ट्रंप के जश्न के बीच मस्क का हमला
ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को हाउस ने 218–214 वोटों से पास कर दिया। अब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इसे साइन किया जाएगा। बिल ट्रंप के 2017 के टैक्स कट्स को स्थायी बनाता है और सामाजिक योजनाओं में कटौती करता है। इससे अमेरिका का राष्ट्रीय कर्ज तीन ट्रिलियन डॉलर बढ़ने का अनुमान है।
लेकिन एलन मस्क ने इसे ‘पोलिटिकल सुसाइड’ यानी राजनीतिक आत्मघात बताया। उन्होंने कहा कि यह बिल करोड़ों नौकरियां खत्म करेगा और अमेरिका को रणनीतिक तौर पर कमजोर करेगा।
मस्क बनाम ट्रंप: निजी हमला भी तेज
मस्क ने ट्वीट कर कहा कि रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने सरकार के खर्च को घटाने का वादा किया था, लेकिन अब उन्होंने रिकॉर्ड कर्ज बढ़ा दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे सांसद अगले चुनाव में अपनी सीटें गंवाएंगे।
ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा कि एलन मस्क की कंपनियां सरकारी सब्सिडी पर चलती हैं और उनकी जांच होनी चाहिए। मस्क ने भी पलटकर ट्रंप और दोनों दलों को ‘पॉर्की पिग पार्टी’ कहकर तंज कसा।
नई पार्टी का ऐलान या सियासी चाल?
मस्क ने कहा कि यह बिल दिखाता है कि अमेरिका में कोई सच्चा विपक्ष नहीं है। उन्होंने लिखा, “अब वक्त आ गया है कि देश को एक ऐसी पार्टी मिले जो वाकई जनता की आवाज बने।”
अब देखना होगा कि एलन मस्क का यह बयान सिर्फ चेतावनी है या वह वाकई अमेरिका की सियासत में तीसरी ताकत बनकर उभरेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.