समग्र समाचार सेवा
वॉशिंगटन डीसी, 29 जून: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल और टेस्ला, स्पेसएक्स व एक्स जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक एलॉन मस्क ने एक बार फिर अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी है। शनिवार को उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स और खर्च संबंधी बिल के ताजा सीनेट ड्राफ्ट पर कड़ी आपत्ति जताई। मस्क ने इस बिल को तंज कसते हुए ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ कहा और चेताया कि इससे अमेरिका को गंभीर रणनीतिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
‘लाखों नौकरियां जाएंगी’
मस्क ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि यह सीनेट ड्राफ्ट अमेरिका में लाखों नौकरियों को खत्म कर देगा और भविष्य की इंडस्ट्रीज को चोट पहुंचाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बिल पुराने उद्योगों को रियायतें देकर भविष्य के उद्योगों की संभावनाओं को नष्ट कर देगा। उनके मुताबिक यह पूरी तरह से पागलपन भरा कदम है।
मेडिकेड और फूड स्टैम्प पर कैंची
यह बिल कुल 940 पन्नों का है, जिसमें मेडिकेड और फूड स्टैम्प जैसी गरीबों की मदद करने वाली योजनाओं में भारी कटौती प्रस्तावित है। वहीं दूसरी तरफ टैक्स छूट, रक्षा बजट और डिपोर्टेशन के लिए बड़े फंड का प्रावधान रखा गया है। रिपब्लिकन सांसद इसे 4 जुलाई की ट्रंप की तय समयसीमा से पहले सीनेट में पारित करवाना चाहते हैं।
ट्रंप का मास डिपोर्टेशन वादा
इस बिल का सबसे विवादित हिस्सा ट्रंप की सीमा और राष्ट्रीय सुरक्षा योजना है, जिसमें यूएस-मेक्सिको सीमा दीवार को बढ़ाने, प्रवासियों के लिए डिटेंशन बेड्स और हजारों नए ICE अधिकारियों की भर्ती का प्रावधान शामिल है। ट्रंप ने अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ा मास डिपोर्टेशन अभियान चलाने का वादा किया है, जिसके तहत हर साल 10 लाख लोगों को देश से बाहर किया जाएगा।
रिपब्लिकन पार्टी में भी मतभेद
हालांकि ट्रंप के पास सीनेट और हाउस दोनों में बहुमत है, फिर भी कुछ रिपब्लिकन सांसद मेडिकेड और फूड स्टैम्प में कटौती को लेकर आशंकित हैं। इसके बावजूद पार्टी नेतृत्व बिल को जल्द पारित करवाने के दबाव में है। मस्क की कड़ी टिप्पणी ने बिल के इर्द-गिर्द नई बहस छेड़ दी है कि क्या यह अमेरिका के भविष्य के लिए सच में ‘ब्यूटीफुल’ साबित होगा या विनाशकारी।
Comments are closed.