समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,13 नवम्बर। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में खुलकर अपनी आवाज़ बुलंद की है। मस्क ने विभिन्न मंचों पर न केवल ट्रंप की नीतियों का समर्थन किया है, बल्कि अमेरिका की समस्याओं का समाधान उनके नेतृत्व में देखने की इच्छा भी जताई है। उनकी इस राजनीतिक सक्रियता ने अमेरिकी समाज और टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में नई चर्चाओं को जन्म दिया है, साथ ही यह सवाल भी खड़ा किया है कि क्या एक तकनीकी कंपनी के सीईओ का इस तरह से राजनीति में हस्तक्षेप उचित है?
Comments are closed.