जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढ़ेर

समग्र समाचार सेवा
अवंतीपोरा, 12दिसंबर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के बड़गाम इलाके में रविवार की सुबह से ही आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने बताया कि अवंतीपोरा के बड़ागाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है और पुलिस और सुरक्षा बल अपना काम कर रहे हैं। कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया है कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने उस इलाके को घेर लिया है, जहां आतंकवादी छुपे हुए थे. खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई. जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, तभी आतंकवादियों ने खुद का बचाव करने के लिए गोलीबारी शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों की तरफ से अभी तक मिल रही शुरूआती सूचनाओं के आधार पर सुरक्षाबलों को एक आतंकी को ढेर करने में सफलता मिली है। अन्य विवरण की प्रतीक्षा है।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी शेयर की, जिसमें कहा कि अवंतीपोरा के बारागाम इलाके में पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है। इसके तुरंत बाद पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया है।

Comments are closed.