प्रवर्तन निदेशालय की बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ज़मीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में पूछताछ जारी
समग्र समाचार सेवा
पटना , 11 अप्रैल। प्रवर्तन निदेशालय बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ज़मीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ कर रहा है। आरोप है कि संयुक्त प्रगतिशील सरकार में लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नियुक्तियों के लिए लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई। पिछले महीने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने मामले में तेजस्वी यादव से पूछताछ की थी। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय इसी मामले में राजद सांसद और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती से पूछताछ कर चुका है।
Comments are closed.