प्रवर्तन निदेशालय के. कविता से दिल्ली आबकारी नीति में धन शोधन से संबंधित मामले में पूछताछ कर रहा है

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20 मार्च। भारतीय राष्ट्रीय समिति बीआरएस की विधान परिषद सदस्य के. कविता आज दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुईं। जांच एजेंसी ने दिल्ली आबकारी नीति में धन शोधन से संबंधित कथित अनियमिताओं के मामले में उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को जांच में शामिल होने के लिए 16 मार्च को नए सिरे से समन जारी किया था। इससे पहले उच्चतम न्यायालय में याचिका लंबित होने का हवाला देकर कविता ने जांच में शामिल होने से इंकार कर दिया था।

Comments are closed.