इंजीनियरों ने अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है: अमित शाह
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इंजीनियर दिवस पर टेक्नोक्रेट्स को दी शुभकामनाएं
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,16 सिंतबर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इंजीनियर दिवस पर टेक्नोक्रेट्स को शुभकामनाएं दी हैं। गृह मंत्री ने महान इंजीनियर सर एम विश्वेश्वरैया जी को उनकी जयंती पर नमन भी किया। सर एम विश्वेश्वरैया की जयंती को इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है।
‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि इंजीनियरों ने अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हाल के समय में तकनीकी क्रांति को आकार देने में उनकी भूमिका ने वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है। यह दिन उन्हें हमारे देश के सपनों को पूरा करने में योगदान देने के लिए और अधिक प्रेरित करे।
‘एक्स’ पर अपने एक अन्य पोस्ट में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि विश्वेश्वरैया जी ने अपनी अद्वितीय इंजीनियरिंग प्रतिभा और विशाल संरचनाओं को डिजाइन व आकार देकर हमारी सभ्यता को सशक्त किया। उनका योगदान हमारी नई पीढ़ियों के मन में सपनों को प्रेरित करता रहेगा।
Greetings to all technocrats on Engineer's Day.
Engineers have played a pivotal role in nation-building by contributing to every sector of the economy. In recent times their role in shaping the technological revolution has elevated India's prestige on the global stage. May this…
— Amit Shah (@AmitShah) September 15, 2023
Comments are closed.