घर बैठे कुछ ऐसे दर्ज कराएं वोटर लिस्ट में नाम, संशोधन कराना भी हुआ आसान

समग्र समाचार सेवा
नारनौल, 15 सितंबर। आजकल के इंटरनेट की लाइफ बहुत से जरूरी काम आसान हो गए है। पहले बहुत दिन तक भागदौड़ करके पूरे वाले काम अब घर बैठे और एकदम आसानी से पूरे हो सकते है। जी हां भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट से संबंधित तमाम दिक्कतों को घर बैठे दूर करने के लिए एक मोबाइल एप जारी किया है। वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप (वीएचए) नाम के इस मोबाइल ऐप के जरिए नागरिकों को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने, उसमें संशोधन करवाने, एक ही विधानसभा के किसी अन्य भाग में स्थानांतरण या एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा में स्थानांतरण तथा चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को जानने और चुनाव के नतीजे जानने की सुविधा मिलेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार ने बुधवार को बताया कि यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। कोई भी नागरिक अपने एंड्राइड मोबाइल फोन पर इसे बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकता है। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित एक नवंबर से शुरू होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की उम्र पूरे करने वाले नए वोटरों के नाम जोड़ने की सुविधा पर भी इस ऐप पर मिलेगी।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के एप पर मतदाता सूची से नाम हटवाना, मतदाता सूची बारे शिकायत करना, मतदाता सूची मेंं दर्ज मतदाताओं की जानकारी भी मतदाता ले सकते हैं। इस एप के माध्यम से अपने पहचान पत्र का नंबर डाल कर अपने मतदान केंद्र, चुनाव परिणामों, उम्मीदवारों, भारत निर्वाचन आयोग की प्रत्येक दिन की जानकारी व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्तियों बारे संपूर्ण जानकारी ली जा सकती है।

Comments are closed.