पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव संसाधन दक्षता चक्रीय अर्थव्यवस्था उद्योग गठबंधन का करेंगे शुभारंभ
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27 जुलाई। संसाधन दक्षता और चक्रीय अर्थव्यवस्था उद्योग गठबंधन (आरईसीईआईसी) को चेन्नई, तमिलनाडु में चौथे पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह और पर्यावरण और जलवायु मंत्रियों की बैठक के साथ-साथ आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। भारत की जी-20 की अध्यक्षता के तहत संकल्पित, आरईसीईआईसी एक उद्योग-संचालित पहल है जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर संसाधन दक्षता और चक्रीय अर्थव्यवस्था के तौर-तरीकों को बढ़ावा देना है। गठबंधन की परिकल्पना एक आत्मनिर्भर इकाई के रूप में की गई है जो भारत की जी20 की अध्यक्षता से आगे बढ़कर काम करना जारी रखेगी, जिससे पर्यावरणीय स्थिरता पर स्थायी प्रभाव पड़ेगा।
गठबंधन में 39 कंपनियां इसके संस्थापक सदस्यों के रूप में शामिल हुई हैं, जिनके मुख्यालय 11 विभिन्न देशों में स्थित हैं। एक सहयोगी मंच के रूप में, आरईसीईआईसी का लक्ष्य भागीदार उद्योगों के बीच ज्ञान आधारित साझेदारी, सर्वोत्तम तौर-तरीका की साझेदारी और टिकाऊ प्रचलनों को सुविधाजनक बनाना है। गठबंधन के तीन मार्गदर्शक सिद्धांत – प्रभाव के लिए साझेदारी, प्रौद्योगिकी सहयोग और पर्याप्त वित्त हैं।
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव द्वारा यूरोपीय संघ के पर्यावरण आयुक्त और कनाडा, फ्रांस, इटली, डेनमार्क, मॉरीशस और संयुक्त अरब अमीरात के मंत्रियों की उपस्थिति में आरईसीईआईसी का शुभारंभ किया जाएगा।
Comments are closed.