बढ़ते नशे पर शाह की चेतावनी से भी गंभीर नहीं हुई मनोहर सरकार: नीरज शर्मा

विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और नशा रोकने के लिए सरकार से पूछी कार्य योजना

समग्र समाचार सेवा
फ़रीदाबाद, 11अगस्त। कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने हरियाणा में भी पंजाब और दिल्ली की तरह बढ़ती नशाखोरी पर प्रदेश सरकार को घेरा । नशाखोरी को लेकर सदन में रखे गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नीरज शर्मा ने सरकार से अनेक सवाल किए ।उन्होंने कहा कि 30 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ पहुँचकर राज्य सरकार को चेतावनी दी थी कि राज्य में दिल्ली और पंजाब से नशा घुस रहा है।ऐसे में राज्य सरकार को नशा रोकने के लिए एक विस्तृत और कारगर कार्य योजना बनानी चाहिए ।
नीरज शर्मा ने कहा कि सरकार शाह की चेतावनी के बाद भी गंभीर नहीं है । बच्चों और महिलाओं में भी नशे की लत बढ़ रही है । नशा रोकने के लिए सरकार का हर कोई साथ देगा । क्योंकि यह नहीं रुका तो समाज का विनाश कर देगा । कांग्रेस विधायक ने राज्य के गृह मंत्री अनिल विज से कहा कि वे सरकार को नशा रोकने में दिल से साथ देंगे ।

नशे के प्रति गंभीरता दिखानी होगी
नीरज शर्मा ने कहा कि जब 28 जून 2021 को उन्होंने फ़रीदाबाद के वार्ड छह के बूस्टर पर पार्षद सहित नगर निगम के
कर्मियों को शराब पीते रंगे हाथ पकड़वाया तो सरकार इसकी लीपापोती में लग गई ।ऐसे मामलों में सरकार ने गंभीरता बरती होती तो पिछले आठ सालों में नशे के रोगियों की संख्या नहीं बढ़ती।

Comments are closed.