पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने महाशिवरात्रि के कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

समग्र समाचार सेवा

चंडीगढ़, 1 मार्च। चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने आज महाशिवरात्रि के अवसर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया और लोगों के अच्छे स्वस्थ की कामना की।

शिव बैकुंठ धाम में की पूजा अर्चना

सबसे पहले जैन ने विकास नगर के मौली जागरा में शिव पार्वती युवा सेवा दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां उपस्थित लोगों को खीर का प्रसाद बाटा। इसके बाद उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शिव बैकुंठ धाम में पूजा अर्चना की।

वैडर्सज की समस्याओं को सुना

कई समारोह का हिस्सा बनने के बाद पूर्व सांसद सेक्टर 15-ए पहुंचे जहां उन्होंने वैडरज मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई। इस दौरान जैन ने वैडर्सज की समस्याओं को भी सुना। सभी कार्यक्रमों में पूर्व सांसद का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। अंत में जैन ने सभी आयोजकों को धन्यवाद दिया।

Comments are closed.