पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह की बढ़ी मुश्किलें, जेडीयू ने जारी किया नोटिस, करोड़ों की अकूत संपत्ति बनाने का आरोप
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6अगस्त। नीतीश कुमार से तनातनी की अटकलों के बीच अब जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंहaकी मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. पार्टी की तरफ से उन्हें शोकॉज नोटिस भेजा गया है. इस नोटिस के जरिए उन पर पार्टी में रहते हुए अकूत संपत्ति दर्ज करने का गंभीर आरोप लगाया दया है. जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की तरफ से जवाब-तलब किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नालंदा के दो व्यक्तियों ने आरसीपी सिंह पर आरोप लगाते हुए पार्टी से शिकायत की है कि 2013 से अबतक अकूत संपति बनाई गई है, जिसमें जमीन दान में लेने, हलफनामें में जिक्र नहीं करने और पार्टी से इस बात को छिपाने के आरोप लगे हैं.
इस चिट्ठी के सार्वजनिक होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि कोई हमारी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाता है तो यह हमारा दायित्व बनता है कि हम उनसे सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि हमें कई स्त्रोतों से जानकारी मिली थी कि अवैध तरीके से संपत्ति बनाई गई है, लिहाजा अब उनसे इस बारे में पूछा गया है. कुशवाहा ने कहा कि आरसीपी सिंह क्या कहते हैं, उस पर पार्टी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि जो भी संपत्ति अर्जित की गई है, उसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
नीतीश और आरसीपी सिंह के बीच पिछले कुछ महीनों से खटास की खबरें आ रही थी, जिन पर अब तक दोनों तरफ से चुप्पी साधी गई थी. लेकिन इस चिट्ठी के सार्वजनिक होने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है. संकेतों से साफ हो रहा है कि आरसीपी सिंह को पार्टी से बाहर किए जाने की पूरी तैयारी है. बिहार की राजनीति में कभी नीतीश और आरसीपी सिंह के बीच गहरी दोस्ती मानी जाती थी लेकिन समय के साथ रिश्ते बदलते चले गए.
आरसीपी यूपी कैडर के तेज तर्रार अधिकारी रहे हैं, जब वह केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के निजी सचिव के रूप में तैनात थे तो पहली बार नीतीश कुमार के संपर्क में आए थे. नीतीश, सिंह की कार्यशैली से खासे प्रभावित थे लिहाजा दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. दोनों एक ही जाति से ताल्लुक रखने के साथ साथ दोनों ही नालंदा से आते हैं, लिहाजा समय के साथ दोस्ती गहरी होती चली गई, कुछ समय पहले तक आरसीपी सिंह पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखा करते थे लेकिन आज उन्हीं पर गंभीर आरोप लगे हैं.
Comments are closed.