विदेश मंत्री जयशंकर करेंगे मालदीव और श्रीलंका का दौरा, होंगे कई करार

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 26 मार्च। विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने समकक्षों के निमंत्रण के बाद आज से 30 मार्च तक मालदीव और श्रीलंका की चार दिवसीय यात्रा करेंगे। जानकारी के अनुसार जयशंकर 26 से 27 मार्च तक दो दिवसीय यात्रा के लिए आज मालदीव पहुंचेंगे, जिसके बाद 28 मार्च से श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे जिसमें 29 मार्च को वह बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

मालदीव के अडू शहर का दौरा करेंगे

विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्री मालदीव के अडू शहर का दौरा करेंगे जिसके दौरान वह राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात करेंगे और मालदीव के अपने समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद के साथ भी बैठक करेंगे।

द्विपक्षीय विकास को लेकर होगी वार्ता

बता दें कि विदेश मंत्री की यात्रा में द्विपक्षीय विकास सहयोग से संबंधित कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। इस दौरान वह कई योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे जो कि भारत समर्थित परियोजनाएं होंगी। मंत्रालय के अनुसार भारत मालदीव के सामाजिक-आर्थिक विकास में अपने योगदान को बढ़ावा देगा और इसकी सुरक्षा को भी बढ़ाने पर जोर देगा।

श्रीलंका को सहयोग बढ़ाएगा भारत

बता दें कि 28 मार्च से शुरू होने वाली जयशंकर की श्रीलंका यात्रा पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे और इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के विदेश मंत्री जीएल पेइरिस की भारत यात्राओं के बाद होनी है। विदेश मंत्रालय के अनुसार श्रीलंका में विदेश मंत्री की द्विपक्षीय बैठकें और बातचीत उस प्राथमिकता को उजागर करती है जो श्रीलंका भारत के लिए रखता है।

Comments are closed.