विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे इजरायल का दौरा, ट्वीट कर दी जानकारी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16अक्टूबर। विदेश मंत्री एस जयशंकर इजरायल का दौरा करने वाले हैं। इजरायल के विदेश मंत्री ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। इजरायल के विदेश मंत्रालय के महानिदेशक अलोन उश्पीज ने शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में भारतीयों को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए भारतीय विदेश मंत्री के आगामी यात्रा की जानकारी दी।

उन्होंने लिखा,“ इजरायल में डॉ जयशंकर के महत्वपूर्ण आगमन से पूर्व आप सभी को शुभो बिजॉया/हैप्पी दशहरा। भारत एक रणनीतिक साझेदार होने के साथ ही एक बहुत करीबी दोस्त भी है।” भारत में इजरायल के नये राजदूत नाओर गिलोन ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा,“ हम इजरायल में डॉ. जयशंकर का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।”

श्री जयशंकर अगले हफ्ते इजरायल के दौरे पर जा सकते हैं।

Comments are closed.