समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15अक्टूबर। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है. इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई है. बता दें, आरिफ मोहम्मद खान और पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली वाम सरकार के बीच संबंध कुछ खास नहीं हैं. दोनों के बीच विवाद अक्सर सुर्खियां बटोरता रहता है.
कुछ माकपा नेताओं ने तो यहां तक कह दिया कि राज्यों में राज्यपाल के पदों की जरूरत नहीं है. विजयन सरकार का एक बड़ा समर्थन आधार है, खासकर साइबर दुनिया में. जो कोई भी सोशल मीडिया में सरकार की आलोचना करता है, उसे विजयन समर्थकों की तथाकथित साइबर विंग द्वारा निशाने पर लिया जाता है.
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के फेसबुक पेज पर दो लाख 53 हजार फालोअर्स हैं. आरिफ मोहम्मद कुल पांच लोगों को फॉलों करते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पेज को रिकवर करने के लिए इंजीनियर्स की एक टीम बुलाई गई है.
Comments are closed.