फडणवीस ने बताया महाराष्ट्र में नई सरकार बनने का ED ‘फार्मूला’, एक साथ लगे ED-ED के नारें

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 4जुलाई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज विधानसभा में शक्ति परीक्षण में जीत हासिल कर ली. इसके बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर निशाना साधा. वोटिंग के दौरान उद्धव ठाकरे खेमें की तरफ से लगातार ED-ED के नारे लगाए जा रहे थे. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने चुटीले अंदाज में कहा कि हां भाई, महाराष्ट्र में ED की मदद से सरकार बनी. E मतलब एकनाथ औऱ D मतलब- देवेंद्र फडणवीस. ऐसा कहते ही सदन में ठहाके लग पड़े. इसके पहले शक्ति परीक्षण के वक्त जैसे ही विधानसभा कर्मचारी बागी विधायक यामिनी जाधव के पास गया, तो विपक्षी विधायकों ने जोर से ‘ईडी’ कहा, जिसके बाद भी सदन में ठहाके गूंज उठे.

इससे पहले जब विधानसभा कर्मचारी गिनती के लिये बागी विधायक शाहजी पाटिल की सीट पर गया तो विपक्ष की ओर से किसी ने जोर से मराठी में ‘जादी’ (हरियाली) शब्द कहा, जिसके बाद सदन हंसी के ठहाकों से गूंज उठा. दरअसल, हाल में पाटिल की एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने गुवाहाटी के उस होटल का नजारा बताते हुए हरियाली शब्द का इस्तेमाल किया था, जहां उन्हें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवेसना के बागी विधायकों और निर्दलीय विधायकों के साथ रखा गया था.पाटिल ने होटल में ठहरे अपने साथी से हैरत भरे अंदाज में उस स्थान के बारे में कहा था, ‘क्या खूबसूरत हरियाली, पहाड़ है और क्या आलीशान होटल है। सबकुछ बहुत अच्छा है.’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 288 सदस्यीय सदन में 164 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि 99 विधायकों ने इसके खिलाफ मतदान किया. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विश्वास मत को बहुमत मिलने की घोषणा की. हाल में शिवसेना के एक विधायक के निधन के बाद विधानसभा में विधायकों की मौजूदा संख्या घटकर 287 हो गई है, इसलिए बहुमत के लिए 144 मतों की आवश्यकता थी. शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के एक दिन बाद 30 जून को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

Comments are closed.