समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 15जून। पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के परिवार को जेड (Z) सुरक्षा प्रदान करने की बात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, जांच के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस लेटर को फर्जी बताया है.
देहरादून: पैगम्बर मोहम्मद पर दिये गए विवादित बयान के बाद बीजेपी से निष्कासित की गईं पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्माके परिवार को जेड (Z) सुरक्षा प्रदान करने की बात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, जांच के बाद उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस लेटर को फर्जी बताया है. गौर हो कि पीआईबी के फेक्ट चेक में भी इस पत्र को फेक पाया गया है.
अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, राधा रतूड़ी ने बताया कि किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कोई पत्र नहीं भेजा गया है. सोशल मीडिया पर चल रहे इस फेक लेटर को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.पढ़ें-बजट सत्र: दूसरे दिन की कार्यवाही जारी, चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहा विपक्षवहीं, एसटीएफ उत्तराखंड की सोशल मीडिया इंटरवेंशन सेल (SMIC) ने भी इसकी जांच की है, जिसमें पता चला है कि गृह मंत्री के पत्र का रूपांतरण कर समाज में कानून व्यवस्था बाधित करने के लिए ऐसी भ्रामक सूचना प्रसारित की गयी है. इसी क्रम में एसटीएफ उत्तराखंड ने संबंधित धाराओं में केज दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. केस धारा 468/469/505(1) आईपीसी व 66 C IT ACT में अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि, पैगम्बर मोहम्मद पर बयान देने के बाद नूपुर शर्मा और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. पैगम्बर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद खाड़ी देशों तक में इसका विरोध दर्ज होने के चलते भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निष्काषित कर दिया था. यही नहीं पार्टी ने अपने दिल्ली मीडिया इकाई के प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को भी एक ट्वीट में उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी का स्क्रीनशॉट साझा करने के लिए निष्कासित कर दिया था.
Comments are closed.