समग्र समाचार सेवा
भंडारा, 9जनवरी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को भंडारा जिला सामान्य अस्पताल में आग लगने से हुई 10 शिशुओं मौत मामले में तत्काल जांच के आदेश जारी किए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आग से मरने वाले बच्चों के परिवार वालों के लिए 5-5 लाख लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि यह घटना बहुत ही दुखद है। इस घटना में जिन दस बच्चों की मौत हुई है, उनमें 3 की जलने से व 7 की दम घुंटने से मौत हुई है। आग लगने का प्राथमिक कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन इस घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। जो भी दोषी मिलेगा, उसपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.