मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 सितंबर। लंबे समय से बीमार चल रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने आज एम्स में अंतिम सांस ली है. पिछले 40 दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे. डॉक्टरों की एक टीम द्वारा लगातार उनकी स्वास्थ्य को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा था.

दुनिया को हंसाने वाला शख्स आज दुनिया को छोड़कर चला गया. पिचले 40 दिनों से वे अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन 41 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें होश नहीं आया था. बीच में कुछ बारक उनकी बेसुधी टूटी थी लेकिन वे सुध में नहीं थे. 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान उन्हें स्ट्रोक आया था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था जहां आज उन्होंने दम तोड़ दिया.

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद इलाज के लिए एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. बुधार की देर रात से ही उन्हें बार बार दौरे पड़ रगे थे. डॉक्टरों ने जब उनके सिर का सीटी स्कैन किया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन की शिकायत मिली.
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने बीते दिनों राजू श्रीवास्तव के लिए खास ऑडियो संदेश भेजा था. इसमें अमिताभ ने राजू से कहा था कि राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है. अब उठ जाओ. हम सबको हंसना सिखाते रहो.

हार्ट में मिला था ब्लॉकेज
AIIMS दिल्ली में राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी की गई थई. जिसमें हार्ड के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज मिला था.

Comments are closed.