फरीदाबाद अपडेट: विधायक नीरज शर्मा ने सीएम को लिखा पत्र, पत्रकारों से की बातचीत

समग्र समाचार सेवा
फरीदाबाद, 5जून। एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने पत्र के माध्यम से गांव पहरावर की जमीन गौड ब्राहम्ण संस्था वापिस दिए जाने के लिए अनुरोध किया है। विधायक नीरज शर्मा का कहना है कि गौड ब्राहम्ण संस्था को गांव पहरावर की भूमि पंचायत द्धारा दान में दी गई थी, जिसपर सरकार ने कब्जा किया हुआ है उसका कब्जा गौड ब्राहम्ण संस्था को तुंरत वापिस दिलवाया जाए ताकि 36 बिरादरी के बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल एंव कालेंज शिक्षाण संस्थान बनाए जा सके। जब किसी समाजिक /धामिक सस्थ्ंाा को कोई भूमि दान में दी जाए तो उसको वापिस लेना उचित नही है, क्योकि यह एक समाजसेवी संस्था है तथा शिक्षा को बढावा देने के लिए प्रयासरत है। सरकार इस मामले पर पुनविचार करके भूमि गौड ब्राहम्ण संस्था को तुंरत वापिस दी जांए ताकि यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सके। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि बार-2 बीजेपी सरकार द्धारा एक जाति विशेष के साथ भेदभाव किया जा रहा है जबकि ब्राहम्ण समाज ने बीजेपी सरकार का बहुत साथ दिया लेकिन यह सरकार ब्राहम्ण विरोधी है।

चंडीगढ़ : जिनके पापा करते थे सरकारी नौकरी और जीवन में आज तक जिन्होंने नहीं बेची सब्ज़ी उन्हें भी मिल गई थी सब्ज़ी मंडी में फड़।
यह कहना है विधायक एनआईटी फ़रीदाबाद श्री नीरज शर्मा का। श्री शर्मा मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फ़रीदाबाद की डबुआ सब्ज़ी मंडी में पूर्व पार्षदों को भी फंड आवंटित कर दिए गए जबकि ज़िंदगी में उन्होंने कभी सब्ज़ी नहीं बेची, सीएम विंडो के एमिनेंट परसन तक को फड़ दे डाला। लगभग 100 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा सत्र के दौरान उठाया था और उन्हीं की पहल पर विधानसभा अध्यक्ष ने तीन विधायकों की कमेटी का गठन कर मामले की जाँच के आदेश दिए थे। श्री शर्मा ने कहा कि जिनके दहेज में आई थी मर्सिडीज़ उनको भी दे दी गई फड़ लेकिन बात सिर्फ़ पैसे की नहीं है 700 ग़रीब सब्ज़ी विक्रेताओं के साथ मनोहरलाल सरकार ने भद्दा मज़ाक किया है।आमतौर पर भाजपा सरकार पारदर्शिता की बात करती है लेकिन इस पूरी आवंटन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को ऐसे समझा जा सकता है कि इस मामले की वीडियोग्राफी तक नहीं कराई गई।श्री शर्मा ने कहा कि जब ये फड़ आवंटन किया गया तब तमाम नियमों को ताक पर रख दिया गया था । 6 जुलाई 2019 को किए गए इस आवंटन में कम से कम सौ करोड़ रुपया का घोटाला हुआ है और विधायक शर्मा ने इस मामले की जाँच सीबीआइ से कराने की माँग भी की। हालाँकि सोमवार को विभाग की ओर से इस मामले में संलिप्त पाए गए सात अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. जाँच कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद बाहर निकले विधायक नीरज शर्मा ने हालाँकि कमेटी की कार्रवाई को गोपनीय बता कर उसकी जानकारी देने से इंकार कर दिया लेकिन श्री शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेहड़ी पटरी वालों को पुनर्स्थापित करने की योजना है यह घोटाला उस पर भी वज्रपात करता है। श्री शर्मा ने कहा कि जो लोग वास्तव में सब्ज़ी बेचने का काम करते हैं उनको तो ये फड़ अलॉट नहीं किए गए बल्कि तत्कालीन मंत्रियों, विधायकों, नेताओं और अफ़सरों के चहेतों को इन फड़ की बंदरबाँट कर दी गई। श्री शर्मा ने कहा कि सिर्फ़ डबुआ सब्ज़ी मंडी में ही नहीं बल्कि ओल्ड फ़रीदाबाद की सब्ज़ी मंडी में भी ऐसा ही फड़ वितरण घोटाला हुआ है उस मामले की जाँच भी सरकार को करनी चाहिए और दूध का दूध और पानी का पानी आमजन के सामने रखना चाहिए।

मीटिंग में विधायक श्री दीपक मंगला, विधायक गीता भुक्कल, विधायक श्री घनश्याम दास अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिक श्रीमती सुमित्रा मिश्रा, मुख्य प्रशासक हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड श्री टी०एल० सत्य प्रकाश जी उपस्थित रहे।

राजनैतिक शुचिता के लिए मील का पत्थर साबित होगा गंगाजल अभियान : विधायक नीरज शर्मा

कालका : गंगाजल हाथ में लेकर कालका – पिंजौर नगर परिषद् को भ्रष्टाचार मुक्त करने का संकल्प लेते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता नवदीप शर्मा (नब्बी) ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर एनआईटी, फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने शिरकत की।
विधायक नीरज शर्मा भाजपा सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार पर जम कर बरसे और कुर्सी पर बैठे नेताओ को इन सब के पीछे जिम्मेदार ठहराया।

कांग्रेस कार्यकर्ता एडवोकेट नवदीप शर्मा के अध्यक्ष पद के प्रचार के दौरान नीरज शर्मा ने गंगाजल कम्पैन की शुरुआत भी की। जिसमे नब्बी ने हाथ में गंगाजल लेते हुए कसम खाई की आने वाले समय में निकाय का जो भी पैसा आएगा उसमे से एक भी रूपया न खाएंगे न किसी को खाने देंगे। जिसके बाद विधायक नीरज शर्मा ने हरियाणा में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया।

विधायक ने दुःख जताते हुए कहा की भाजपा सरकार यह कहकर आई थी कि न खाएंगे न खाने देंगे लेकिन हुआ इसका बिलकुल उल्टा। ऐसा कोई विभाग आज की तारीख में नहीं है जहाँ भ्रष्ट अधिकारियों ने जनता का पैसा न लूटा हो। विधायक ने गिनाया की डबुआ सब्जी मंडी, बिजली मीटर पिलर घोटाला, गुरुग्राम में हुआ कूड़ा घोटाला, मनरेगा और न जाने कितने ऐसे घोटाले इस सरकार में हुए है, ये तो बस कुछ ही नाम है।

इसके साथ ही विधायक नीरज शर्मा ने वहाँ बैठे सभी लोगों से यह भी कहा की सिर्फ नब्बी ही नहीं पूरी कालका की जनता को भी हाथों में गंगा जल लेकर सौगंध खानी होगा की वे ऐसे प्रत्याशियों का बहिष्कार करेगी, जिसने जनता को सिर्फ मूर्ख बनाने का काम किया हो। उन्होंने कहा कि हमें हर तरह के लालच को त्यागना होगा तभी हम भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ सकेंगे।

सेक्टर 23 संजय कॉलोनी स्थित मॉडर्न बीपी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल को देखकर विधायक नीरज शर्मा ने की प्रशंसा। मॉडर्न बीपी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा तैयार किए गए बायोलॉजी के मॉडल खुले हुए सीवरेज मेनहोल के दुर्घटना से निजात दिलाने के उपाय को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने बच्चों टीचरों की प्रशंसा की और नगर निगम आयुक्त से बात कर उनको मिलने का समय दिलवाया ताकि कि वह जाकर इस बारे में अवगत कराएं। मॉडल प्रस्तुत करने वाले बच्चों ने बताया कि मॉडर्न बीपी स्कूल विज्ञान के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ रहा है पिछले 8 सालों से लगातार सीबीएससी के माध्यम से प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर रहा है विधायक नीरज शर्मा ने इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन ओपी परमार स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र परमार व बच्चों को बधाई दी और आगे भी ऐसा काम करने को प्रेरित किया। स्कूल के विद्यार्थी ने मिलकर ओपन हॉल डिटेक्टर नामक मॉडल तैयार किया है उन्होंने दो ढक्कन लगाकर मॉडल तैयार किया है मैनहोल के ढक्कन में उन्होंने एक खास जी एस एम माड्यूल्स लगाया है इसमें एक बार में एक साथ 100 लोगों तक संदेश पहुंचाने की व्यवस्था है मेन होल का ढक्कन खुलते ही मॉडल तुरंत उस में मौजूद नंबरो पर कोड के जरिए संदेश भेज देगा कि किस स्थान पर ढक्कन खुला है जब उस ढक्कन को बंद कर दिया जाएगा तब एक बार फिर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी को संदेश मिल जाएगा।
इस मौके पर शिक्षक नवीन जोशी, छात्रा संचिता,स्नेहा कुमारी, आदर्श यादव ने मॉडल प्रस्तुत किया।

Comments are closed.