फिर होगी सरकार ने किसानों की वार्ता, केंद्रीय कृषि सचिव ने भेजा प्रस्ताव

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,28दिसंबर।
तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार में एक बार फिर वार्ता होने वाली है। इस बार वार्ता 30 दिसंबर को होगी। केंद्र सरकार की किसानों के साथ बातचीत 30 दिसंबर को दिन में दोपहर 2:00 बजे होगी।

जी हां केंद्रीय कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने किसानों को चिट्ठी लिखी है। उधर, किसानों की बैठक से पहले गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इससे पहले किसानों ने सरकार को कल यानी 29 दिसंबर को 11 बजे 4 प्रस्तावों के आधार पर वार्ता का प्रपोजल भेजा है लेकिन सरकार ने 30 दिसंबर को वार्ता के लिए कहा है। यह किसानों और सरकार की सातवीं बैठक होगी।

Comments are closed.