किसान आंदोलन: राकेश टिकैत ने फिर भरी हुंकार, हरिद्वार से गाजीपुर तक प्रदर्शन का किया ऐलान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17फरवरी। किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को ‘दिल्ली कूच’ को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा, कि 26-27 फरवरी को हम ट्रैक्टर लेकर हरिद्वार से ग़ाज़ीपुर तक खड़े रहेंगे. इस दौरान हाईवे वन वे किया जाएगा, मेरा किसान भाईयों से निवेदन है कि अपने ट्रैक्टरों को मज़बूत रखें. हमें एमएसपी का समर्थन करना हैं. इसके अलावा टिकैत ने 21 फरवरी को जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर मार्च का भी एलान किया.

किसानों पर अत्याचार हो रहा- राकेश टिकैत
सिसौली में आयोजित किसान पंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा, कि देश में जमीनों की कीमतें बढ़ेंगी, लेकिन फसल की कीमत कम होंगी. टिकैत ने कहा हमने पिछले आंदोलन में भी कहा था कि देश में रोटी पर कब्ज़ा होगा, भूख के आधार पर रोटी तय होगी.

दिल्ली में ‘किसान आंदोलन’ के बीच उन्होंने कहा, कि ये सरकार अगर अटल-आडवाणी की होती तो हमारी बात मानती, लेकिन ये सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. जिनसे आपकी लड़ाई है, वो आपको दिखाई नहीं देगा.

सरकार से डरने वाले नहीं है किसान- राकेश टिकैत
इस वक्त चल रहे आंदोलन को लेकर राकेश टिकैत ने कहा- कि ये SKM की कॉल नहीं थी, किसान ने आह्वान किया और जाना पड़ा. आज भी SKM से कोई बात नहीं हुई, लेकिन हम उनके साथ हैं. प्रदर्शन कर रहे संगठन आएं और बातचीत करें. उन्होंने कहा- आज की मीटिंग में ज़िम्मेदार लोगों को बुलाया गया है, लेकिन सरकार डराएगी तो किसान डरेगा नहीं.

‘दिल्ली चलो’ पर अभी कोई फैसला नहीं
बता दें उत्तर प्रदेश के किसान पंजाब और हरियाणा में बदल रहे माहौल पर निगाह रखे हुए हैं. किसानों का कहना है कि सरकार को बातचीत के जरिए ही समस्या का समाधान निकालना चाहिए. शंभू सीमा पर हुए टकराव के बाद किसानों के बीच नाराजगी बढ़ी है, लेकिन अभी तक ‘दिल्ली चलो’ पर कोई फैसला नहीं लिया गया है

Comments are closed.