समग्र समाचार सेवा
चंडीगड़, 18मई। मुख्यमंत्री भगवंत मान और किसानों के मध्य पंजाब भवन, चंडीगढ़ में चल रही बातचीत समाप्त हो गई है। दो घंटे तक चली इस बैठक में पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल भी शामिल थे। मीटिंग में क्या फैसला हुआ, जल्द ही किसान नेता बाहर आकर इसकी जानकारी देंगे। वहीं सरकार की तरफ से भी इस संबंध में जानकारी दी जाएगी। किसान नेता चेतावनी दे चुके हैं कि मांगें पूरी होने तक मोहाली में उनका मोर्चा जारी रहेगा। अगर CM से बातचीत फेल हुई तो फिर वह हर हाल में चंडीगढ़ कूच करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसान अपनी 13 मांगों को लेकर बातचीत कर रहे थे, जिसमे बिजली के स्मार्ट मीटर का विरोध, गेंहू के नुकसान का मुआवजा, बीबीएमबी की सदस्यता का मामला, धान की रोपाई का समय बदलना, मूंग, मक्का और बासमती की खरीद एमएसपी पर करना, दो लाख तक के क़र्ज़ माफ़ी, कर्ज़दार किसानों के वारंट और कुर्की की समाप्ति शामिल है। इस किसान आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन राजेवाल, उगराहां के कार्यकर्ता अथवा नेता शामिल नहीं हुए।
Comments are closed.