पाक के लिए दिखा फारूक अब्दुला का प्रेम, बोले- शांति के लिए पड़ोसी मुल्क से मिलाना होगा हाथ

समग्र समाचार सेवा
जम्मू, 22अक्टूबर। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला डैमेज कंट्रोल के लिए  दो दिन के दौरे पर जम्मू पहुंचे हैं। इस दौरान पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस नफरत फैलाकर चुनाव जीतने का काम करती रही है।

इतना ही नही फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान और भारत में दोस्ती को लेकर बयान दिया है और कहा कि एक वक़्त था जब पाकिस्तान से लोग भारत ट्रेन में बैठकर चले आते थे और यहां चाय पीते थे। अगर दोस्ती होती तो आज भी ऐसा होता। शांति के लिए ऐसा होना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि जब तक आप पाकिस्तान से बात नहीं करते, तब तक हम कभी जम्मू-कश्मीर में शांति से नहीं रह सकते।

अब्दुल्ला ने यहां पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं आज भी विश्वास के साथ कहता हूं, जब तक भारत पाकिस्तान से बात नहीं करते और एक-दूसरे के साथ दोस्ती से हाथ नहीं मिलाते, तब तक हम कभी भी शांति से नहीं रह सकते, मुझसे यह बात लिखवा लीजिये।’
इतना ही नही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि वे उत्तर प्रदेश जीतने के लिए नफरत फैला रहे हैं।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “बालाकोट! बालाकोट! क्या लाइन (एलओसी) बदल गई? क्या हमें पाकिस्तान से जमीन का कोई टुकड़ा वापस मिला? लाइन अभी भी वही है. हमने वहां अपना विमान गिराया. हमें क्या मिला? बीजेपी फिर सत्ता में आई. वे आज भी यही कर रहे हैं. वे यूपी जीतने के लिए नफरत फैला रहे हैं।”

Comments are closed.