समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 25मई। ओडिशा के गंजाम जिले में बुधवार तड़के भीषण बस दुर्घटना में छह लोगों की जान चली गई एवं 40 से अधिक लोग घायल हो गए। मरने वाले सभी छह लोग बंगाल के पर्यटक बताए जा रहे हैं और ये लोग हावड़ा जिले के उदयनारायणपुर इलाके के रहने वाले थे। इनमें चार महिला व दो पुरुष शामिल हैं। सभी लोग घूमने के उद्देश्य से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हुआ।
पुलिस अधिकारी के अनुसार बस में कुल 77 लोग सवार थे जिनमें 65 पर्यटक थे जो कि हावड़ा और हुगली जिले से गए थे। हादसे के बाद पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचकर फंसे हुए लोगों को बस से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर एक खाल में जा गिरी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल बता जा रहे हैं। सभी घायलों को भंजानगर के एमकेसीजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार, हादसा ब्रेक फेल होने या चालक के नींद में होने की वजह से हुआ होगा। बस में सवार ज्यादातर लोग हावड़ा के उदनारायणपुर इलाके के एक गांव से थे।
इधर, हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में सन्नाटा फैला हुआ है। छह लोगों की मौत से ग्रामीण शोकाकुल हैं। इधर, इस हादसे पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी गहरा दुख जताया है।
ममता ने ट्विटर पर लिखा, ओडिशा के गंजाम जिले में हुई बस दुर्घटना में बंगाल के छह साथियों की मौत से बहुत दुखी हूं जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मैं सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं साथ ही मृतकों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
ममता ने आगे कहा कि हमारा प्रशासन ओडिशा में अधिकारियों से संपर्क में है। मृतकों का जल्द से जल्द पोस्टमार्टम हो साथ ही घायलों का सही से इलाज हो इसकी अपील हम ओडिशा सरकार से करते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव और उदयनारायणपुर के विधायक के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय टीम को ओडिशा रवाना किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के गंजाम जिले में हुई एक भीषण दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट लिखा, “मैं ओडिशा के गंजाम जिले में एक भीषण दुर्घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। इस दुःखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द स्वस्थ हो जाएं: पीएम @narendramodi”
I am deeply pained by the loss of lives due to a tragic accident in Odisha’s Ganjam district. In this tragic hour, my thoughts are with the bereaved families. I pray that those injured recover at the very earliest: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 25, 2022
Comments are closed.