थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, प्रधानमंत्री भी संसद पहुंचे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 फरवरी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से औपचारिक मुलाकात के बाद संसद भवन पहुंच गई हैं। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी संसद भवन पहुंचे हैं। कैबिनेट बैठक से बजट को मंजूरी मिल गई है। इस बजट में मध्य वर्ग को टैक्स में कितनी राहत मिलेगी और किसानों के लिए क्या सौगात रहेगी। इस पर सभी की नजरें होंगी। इसके अलावा महिलाओं और युवाओं के लिए भी बजट में क्या प्रावधान होंगे, यह भी अहम होगा। बजट पर कैबिनेट बैठक खत्म हो चुकी है। अब थोड़ी ही देर में संसद में बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।

पीएम नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे

बजट से पहले पीएम नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे हैं। फिलहाल कैबिनेट के समक्ष बजट पेश किया गया है, जिस पर चर्चा चल रही है। इस मीटिंग की अध्यक्षता पीएम मोदी कर रहे हैं। कैबिनेट से मंजूरी के बाद 11 बजे लोकसभा में बजट पेश किया जाएगा।

सेंसेक्स में बजट से पहले ही भरी हवा

संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किये जाने से पहले मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ गया, वहीं निफ्टी में 159 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

किसानों का ख्याल रखा जाना चाहिए

केंद्रीय बजट पर अमृतसर के किसानों ने कहा कि वित्तमंत्री को किसानों का खास ख्याल रखा जाना चाहिए। सरकार को इस बजट के जरिए किसानों को बचाना चाहिए वरना किसान कर्ज के बोझ के नीचे दबकर मर जाएगा। हमारे देश की 70 प्रतिशत खेती से जुड़ी हुई है और बजट में हमारा खास ख्याल रखा जाना चाहिए।

आम लोगों के बारे में सोचे सरकारः अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार आम लोगों के लिए ज्यादा सोचे। यही मांग है। शहरों में भी मनरेगी जैसी योजनाओं को शुरू करे, जिससे लोग भूखमरी से बच सकें।

युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के साथ रोजगार पर ध्यान दे सरकारः शिवसेना

बजट शिवसेना प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। महिलाओं को बिजनेस में प्रोत्साहित करने और नौकरी पर ध्यान देना होगा। इसके साथ ही युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के साथ रोजगार पर ध्यान दें। इससे देश की प्रगति होगी।

Comments are closed.