बीजेपी ‘आईटी सेल’ चीफ अमित मालवीय पर बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के आरोप में एफआईआर दर्ज

समग्र समाचार सेवा
तिरुचिरापल्ली, 7सिंतबर। भाजपा के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है. अमित पर तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप है. द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) की तिरुचिरापल्ली दक्षिणी जिला कानूनी टीम के प्रमुख के ए वी दिनाकरन की शिकायत के आधार पर मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने पिछले दिनों सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद अमित मालवीय ने X (पूर्व में ट्विटर) पर उनकी वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि डीएमके नेता ने सनातन धर्म का पालन करने वाली 80 प्रतिशत आबादी के ‘नरसंहार’ का आह्वान किया है.

डीएमके ने शिकायत में कहा है कि अमित मालवीय ने उदयनिधि स्टालिन की ओर से सनातन धर्म ​​के बारे में कही गई बात को तोड़-मरोड़कर पोस्ट किया है. इस शिकायत पर तमिलनाडु की त्रिची पुलिस ने अमित मालवीय के खिलाफ धारा 153 ए, 504, 505 1 (बी) के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक, उदयनिधि की टिप्पणी को जानबूझकर गलत तरीके से पेश करने और लोगों के विभिन्न वर्गों के लोगों के बीच आपसी वैमनस्य पैदा करने के लिए आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान उदयनिधि ने अपने बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से करते हुए कहा था कि सनातन धर्म, सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. इसलिए इसे खत्म कर देना चाहिए.

Comments are closed.