यूपी के गौतमबुद्ध नगर में मिला ओमिक्रॉन का पहला केस, कोरोना के बढ़ रहे मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता

समग्र समाचार सेवा
नोएडा, 5जनवरी। कोरोना मुक्त होने के बाद जब यूपी में कोरोना के मामलें मिले तो जाहिर सी बात है कि राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ रही है। जहां एक तरफ यूपी के कुछ जिलें कोरोना मुक्त हो चुके थे वहीं अब दूसरी तरफ राज्य में कोरोना के दैनिक मामलें हजार के आप पास पहुंच चुके है। हालांकि यूपी के आकंडें अभी भी मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से कम ही है लेकिन अगर राज्य में सावधानी नहीं बरती गई तो वह दिन दूर नही जब यूपी में भी अन्य राज्यों की भांती मामलें आसमान छुने लगेंगे।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को ही प्रदेश में 992 नए मामलों की पुष्टि हुई जो पिछले कई महीनों में एक बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कल मंगलवार को कोविड-19 के 140 नए मामले आए। इसके साथ ही यहां पर एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 597 हो गई है। इस बीच गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग ने जिले में वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पहले मामले की पुष्टि कर दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि नोएडा सेक्टर 137 में रहने वाला एक व्यक्ति 21 दिसंबर को संक्रमित मिला था, उसके नमूने को आनुवंशिकी अनुक्रमण के लिए भेजा गया जिसमें ओमीक्रॉन से संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि, 28 दिसंबर को उसकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है

Comments are closed.