समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2फरवरी।जी-20 रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक आज जोधपुर में हो रही है। बैठक में रोजगार कार्य समूह – सतत, संतुलित, समावेशी और रोजगार समृद्ध विकास सुनिश्चित करने के लिए श्रम तथा रोजगार सहित अन्य सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। तीन दिवसीय बैठक की शुरूआत वैश्विक कौशल और योग्यता के सामंजस्य के लिए रणनीतियों का पता लगाने और इसके लिए रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा के साथ शुरू हो रही है। भारत 19 देशों, यूरोपीय संघ और 9 अतिथि देशों सहित 9 क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों की मेजबानी कर रहा है।
Comments are closed.