पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम, जाने कहां किसे मिल सकती है जीत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 मई। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने लगे हैं। पश्चिम बंगाल की 292, असम की 126, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे अब आने लगे हैं। फिलहाल, वोटों की गिनती जारी है और रुझान आ रहे हैं। टीवी चैनलों के मुताबिक, 292 सीटों के रुझानों में बंगाल में टीएमसी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। अभी तक के रुझान साफ है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी, असम में सर्बानंद सोनोवाल और केरल में पिनान राई विजयन फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं पुडुचेरी में पहली बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। तमिलनाडु में इस बार डीएमके की सरकार बनना लगभग तय है।
शुरुआती रुझानों में बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार भारी बहुमत के साथ बनती नजर आ रही है. सुबह 11 बजे सुबह तक के रुझानों के मुताबिक बंगाल में TMC 185 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी 102 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

वही नंदीग्राम से सुवेंदु अधिकारी ममता बनर्जी पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं और करीब 8000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में कौन कितने सीट पर आगे

भाजपा- 93 सीटों पर आगे

टीएमसी- 196 सीटों पर आगे

कांग्रेस+ 6 सीट पर आगे

तमिलनाडु में कौन कितने सीट पर आगे

AIADMK + 97 सीट पर आगे

DMK+ 135 सीटों पर आगे

असम में कौन कितने सीट पर आगे

भाजपा- 80 सीटों पर आगे

कांग्रेस+ 44 सीटों पर आगे

अन्य- 2 सीटों पर आगे

केरल में कौन कितने सीट पर आगे

लेफ्ट- 90 सीटों पर आगे

कांग्रेस+ 47सीटों पर आगे

भाजपा+ 3 सीट पर आगे

पुडुचेरी में कौन कितने सीट पर आगे

भाजपा+ 9 सीटों पर आगे

कांग्रेस+ 2 सीटों पर आगे

Comments are closed.