केरल में बाढ़ का कहर: भूस्खलन के कारण 10 की मौत, बचाव कार्य में लगे थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवान
समग्र समाचार सेवा
कोट्टयम, 17अक्टूबर। केरल में बारिश का कहर जारी है। कई इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते मुश्किल पैदा हो गई। स्थिति ऐसी है कि लगातार लोगों की मौत हो रही है। आज तीन और लोगों के शव मिले हैं और अब तक करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग लापता बताये जा रहे हैं. सेना को मदद के लिए आना पड़ा है। जवान लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। केरल और दक्षिण और मध्य हिस्से में लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. जबकि पहाड़ों में बसे गांवों से भूस्खलन के कारण संपर्क टूट गया है। कई जगहों के लिए रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है. बारिश की चेतावनी दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवान कोट्टयम के कूट्टीकल और इडुकी के पेरुवनथानम पहाड़ी गांव पहुंच रहें हैं जहां पर नदी कई घरों को बहा ले गई है और कई लोग विस्थापित हुए हैं।
केरल के सीएम ने राज्य के लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दक्षिण और मध्य जिलों में बारिश पहले ही शुरू हो चुकी है तथा मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शाम तक उत्तरी जिलों में भी बारिश तेज हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के परिणामस्वरूप कुछ नदियों में जल स्तर बढ़ने की आशंका है तथा कुछ बांधों के गेट खोले जाने की भी आशंका है। उन्होंने नदियों और बांधों के आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों को अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।
Kerala: Army conducts rescue operations for missing persons in debris in Kavali, Kottayam. Navy Chopper with relief materials already airborne from INS Garuda towards rain-affected areas. Two Air Force Chopper Mi-17 are on standby at AF Station, Shangumugham: Defence PRO pic.twitter.com/H3M8cVVVps
— ANI (@ANI) October 17, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि पथनमथिट्टा स्थित कक्की बांध, त्रिशूर स्थित शोलयार बांध और इडुकी स्थित कुंडाना और कल्लारकुट्टी सहित केएसईबी के तहत बांधों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
Comments are closed.