मध्य प्रदेश और बिहार में बाढ़ का कहर, 1171 गांवों में घुसा पानी, येलो अलर्ट जारी

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 4 अगस्त। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। बाढ़ और बारिश के कारण ग्वालियर-चंबल संभाग के शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, भिंड, ग्वालियर जिले प्रभावित हुए हैं. वहीं रीवा जिले के 1171 गांवों में बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। साथ ही 200 गांवों में बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. इस बाबत राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।

बता दें कि रात भर बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और लोगों को बचाया गया। वहीं मौसम के साफ होते ही वायु सेना का अभियान शुरू होगा। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान आज फिर बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने वाले हैं।

शिवराज सिंह के मुताबिक सेना के जवान आज रात नरवर और पोहरी इलाके में पहुंच जाएंगे और राहत बचाव कार्य को अंजाम देंगे। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों द्वारा लगातार बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। हम आपकी चिंता कर रहे हैं।अफवाहों पर किसी तरह का ध्यान न दें। सभी बांध सुरक्षित हैं और सरकार द्वारा लोगों को बचान का व राहत बचाव का हर संभव प्रयास किया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ मौसम विभाग ने छह अगस्त तक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जताई है और इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक इन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान है, जबकि पटना सहित दक्षिण बिहार के जिलों में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान पश्चिमी चंपारण, खगड़िया, समस्तीपुर, भागलपुर, किशनगंज, अररिया, मधुबनी, कटिहार, पूर्णिया और सुपौल समेत कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि ट्रफ रेखा फिरोजपुर, सिंगरौली, दिल्ली, सिद्धि, गया, मलादा, त्रिपुरा होते हुए बांग्लादेश तक जा रही है. तो वहीं, दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी से पश्चिम की तरफ निम्न हवा का दबाव भी बढ़ रहा है और यही वजह है कि बिहार के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश, तो दक्षिण हिस्से में हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है।

बिहार के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश 

उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही दक्षिण बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर खगडिया में हल्की बारिश की संभावना है।

Comments are closed.