समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,30 सितम्बर। बिहार में बाढ़ का संकट एक बार फिर गहरा हो गया है, जब राज्य सरकार ने शनिवार को वाल्मीकिनगर और बीरपुर बैराज से बड़ी मात्रा में पानी छोड़ने का निर्णय लिया। इस फैसले के बाद राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्सों में स्थित प्रमुख नदियों, जैसे कोसी, गंडक और गंगा, में पानी का स्तर तेजी से बढ़ने लगा है। इससे कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है और लाखों लोगों की जान-माल पर संकट खड़ा हो गया है।
Comments are closed.