चारा घोटाला के दोषी लालू को 12 बजे सुनाई जाएगी सजा

समग्र समाचार सेवा

रांची, 21 फरवरी। डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी ठहराए गए बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव को आज सीबीआइ की विशेष अदालत सजा सुनाएगी। दोपहर 12 बजे सजा की घोषणा होने की उम्‍मीद है। लालू यादव के अलावा चारा घोटाला के इस बड़े मामले में 37 अन्‍य दोषियों को भी सजा सुनाई जाएगी।

रांची रिम्स में लालू का चल रहा उपचार

लालू प्रसाद यादव इस समय रांची रिम्स में इलाजरत हैं। यहां पर होटवार जेल प्रशासन की ओर से उन्‍हें एक लैपटाप उपलब्‍ध करा दिया गया है। इसकी जांच परख कर ली गई है। मोबाइल से ही लैपटाप में इंटरनेट कनेक्‍ट‍िविटी का प्रबंध किया गया है। सीबीआइ कोर्ट के विशेष जज एसके श‍श‍ि सजा सुनाएंगे।

बारी-बारी से दोषियों की होगी पेशी

उधर, जेल प्रबंधन ने होटवार जेल में भी पुख्‍ता प्रबंध कर रखा है। वहां वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में बारी-बारी सभी दोषी पेश किए जाएंगे। अदालत उन्‍हें सजा सुनाएगी। दोषी अपनी बात भी जज के समक्ष आनलाइन रख सकते हैं। मालूम हो कि 15 फरवरी को सीबीआइ अदालत ने इन सभी को चारा घोटला मामले में दोषी ठहराया था।

लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के चार मामलों में हो चुकी है पहले सजा

मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के अन्य चार मामलों में सजा हो चुकी है। उनको देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में 3.5 साल की सजा सुनाई गई थी। वहीं, दुमका कोषागार से अवैध राशि की निकासी मामले में उनको 5 साल की सजा हो चुकी है। इसी तरह चाईबासा कोषागार से निकासी के एक मामले में उन्हें 5 साल और इसी कोषागार दूसरी अवैध निकासी के मामले में उन्हें 7 साल की सजा सुनाई जा चुकी है। लालू प्रसाद यादव अपनी कुल सजा का आधा से अधिक समय जेल में गुजार चुके हैं।

आज राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से किसी की नहीं होगी मुलाकात

चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव वाया जेल रांची रिम्स में इलाजरत हैं। खबर है कि आज सोमवार को लालू प्रसाद यादव से किसी की मुलाकात नहीं हो सकती है। जेल प्रशासन आज किसी को उनसे भेंट करने की इजाजत नहीं देगा। इसकी वजह यह बताई जा रही कि आज दोपहर 12:00 बजे सीबीआइ की विशेष अदालत की ओर से सजा का ऐलान होने वाला है। इस वजह से होटवार जेल प्रशासन किसी भी मुलाकाती को उनसे मिलने का मौका नहीं देगा।

Comments are closed.