विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने बिहार और ओडिशा की 3 सीटों के लिए जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार और ओडिशा की विधानसभा सीटों पर आगामी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं. बिहार विधानसभा की 2 सीटों और ओडिशा की एक सीट के लिए भाजपा ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है.

बिहार की गोपालगंज विधानसभा सीट से भाजपा ने कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही मोकामा सीट से सोनम देवी को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं भाजपा ने ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट से सूर्यवंशी सूरज स्थितप्रजना को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है.
दरअसल, बिहार की दो सीटों- मोकामा और गोपालगंज सदर और ओडिशा की धामनगर विधानसभा के लिए 3 नवंबर को उपचुनाव होना है, जबकि 6 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

गौरतलब है कि सहकारिता मंत्री व विधायक सुभाष सिंह के निधन से गोपालगंज सीट खाली हुई थी, जबकि मोकामा की सीट पर राजद के बाहुबली नेता अनंत सिंह ने जीत दर्ज की थी, लेकिन सजा का ऐलान होने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी.

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार, गोपालगंज से पार्टी के विधायक रहे सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी उम्मीदवार होंगी. सिंह (59) का किडनी प्रतिरोपण से संबंधित जटिलताओं के कारण 16 अगस्त को निधन हो गया था, जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है. उनके निधन से ठीक एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बना ली थी. सिंह की पत्नी उनके पक्ष में उत्पन्न सहानुभूति की लहर को भुनाने की कोशिश करेंगी.

मोकामा में, चार बार के विधायक व बाहुबली अनंत कुमार सिंह को अयोग्य करार दिए जाने के बाद उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी है. भाजपा ने इस सीट से सोनम देवी को टिकट दिया है.। सोनम देवी स्थानीय बाहुबली नलिनी रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की पत्नी हैं। ललन सिंह की अनंत सिंह के साथ पुरानी अदावत रही है.

सोनम देवी के पति ललन सिंह ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) का साथ छोड़ दिया था, जिसके बाद भाजपा की तरफ से सोनम देवी की उम्मीदवारी की घोषणा की गई. ललन सिंह 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले टिकट मिलने की आस में जद(यू) में शामिल हुए थे. तब से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा था, जिससे वह नाराज थे.

Comments are closed.