‘आज़ादी के बाद पहली बार किसानों पर 25,000 रुपए टैक्स लगा’: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11फरवरी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीन कृषि कानूनों को निलंबित करने के बाद भी रद्द करने की अधिसूचना जारी नहीं किये जाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानूनों को रद्द को कर दिया, लेकिन अब तक अधिसूचना जारी नहीं की गई, ये किसानों के साथ धोखा है. किसानों को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. विरोध को खत्म करने के लिए कानूनों को निलंबित तो कर दिया गया, लेकिन रद्द की अधिसूचना नहीं आई. ये मोदी की चाल है.

लुधियाना में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर वे (केंद्र सरकार) तीन कृषि कानूनों को रद्द नहीं करते हैं, तो 2024 में हमारी सरकार बनेगी और हम इन कानूनों को हटा देंगे.” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं पंजाब के किसानों को बधाई देता हूँ जिन्होंने 3 काले कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई शुरू की. एक तय तरीक़े से किसानों को ख़त्म करने की साज़िश रची जा रही है. देश की खेती को चंद कारपोरेट्स के हवाले करने का प्लान तैयार था. लेकिन आप लोगों के आंदोलन ने किसानी को बचा लिया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार हर किसान पर 25,000 रुपए प्रति हेक्टेयर टैक्स लगाया. ‘PM फसल बीमा योजना’ को Private Insurance Company की मुनाफा योजना’ बनाया. 2016 से 2022 के बीच बीमा कंपनियों ने 40,000 करोड़ कमाए. अंग्रेजों के जमाने में RSS-BJP के लोगों ने उनकी मदद की. गाँधी जी के भारत छोड़ो आंदोलन में भी अंग्रेजों की मदद की. वो रोज़ उठकर कांग्रेस और राहुल गांधी को गालियां देते हैं. जो व्यक्ति पदयात्रा निकालता है उसको भला बूरा कहते हैं. क्यों? उन्होंने सरकार में कोई पद तो नहीं लिया.

मल्लिकार्जुन ने कहा कि हम ऐसा राज चाहते हैं, जहां संविधान का शासन हो, लोकतंत्र हो. मोदी जी सिर्फ़ अमीरों के लिए काम करते हैं. मालदारों के लिए काम करते हैं. इसलिए ग़रीब और ग़रीब,अमीर और अमीर बन रहा है. 30 लाख सरकारी पद ख़ाली पड़े हैं. इसमें से 15 लाख पद दलित, आदिवासी, अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को मिल जाते इसलिए वो ये भर्ती नहीं कर रहे. इसीलिए ऐसी सरकार को उखाड़कर फेंक देना चाहिए.और डॉ मनमोहन सिंह जी जैसी सरकार वापस आनी चाहिए.

Comments are closed.