विदेश मंत्री जयशंकर ने ली राज्यसभा सदस्य की शपथ, जानें और कौन-कौन से नाम हैं शामिल

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22अगस्त। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद के तौर पर शपथ ली। जयशंकर के अलावा आठ नवर्निवाचित राज्यसभा सांसदों को सोमवार सुबह संसद भवन के राज्यसभा कक्ष में शपथ दिलाई गई।

भाजपा के नागेंद्र रे, केसरीदेव सिंह, बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और एस जयशंकर ने सांसद पद की शपथ ली है। टीएमसी से डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, प्रकाश चिक बड़ाइक, समीरुल इस्लाम और डेरेक ओब्रायन शामिल हैं।

डेरेक ओ ब्रायन समेत टीएमसी के पांच सांसदों ने ली शपथ
इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पांच सांसदों ने भी उच्च सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. इनमें डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, सुखेन्दु शेखर रे, प्रकाश चिक बाराइक और समिरूल इस्लाम शामिल हैं. डेरेक, सेन, इस्लाम और रे ने बांग्ला में शपथ ली.

ये पांच सांसद पहली बार निर्वाचित होकर राज्यसभा पहुंचे
सोमवार को जिन नौ सदस्यों ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली, उनमें से पांच पहली बार निर्वाचित होकर उच्च सदन में पहुंचे हैं. इनमें नागेन्द्र राय, प्रकाश चिक बाराइक, समिरूल इस्लाम, केसरीदेवसिंह दिग्विजय सिंह झाला और बाबूभाई जेसांगभाई देसाई शामिल हैं.

11 अगस्त को दी गई विदाई
राज्यसभा में सेवानिवृत हुए सांसदों को 11 अगस्त को विदाई दी गई। सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा सदस्यों के योगदान की सराहना की। साथ ही उन्होंने उनके बेहतर भविष्य की कामना भी की।

Comments are closed.