उत्‍तर मेसिडोनिया के विदेश मंत्री बुजर उस्‍मानी ने आज नई दिल्‍ली में उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड से की भेंट

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31अगस्त। उत्‍तर मेसिडोनिया के विदेश मंत्री बुजर उस्‍मानी ने आज नई दिल्‍ली में उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड से भेंट की। बैठक में भारत और उत्‍तर मेसिडोनिया के बीच संबंधो पर विस्‍तार से चर्चा की।

बुजर उस्‍मानी भारत की तीन दिन की यात्रा पर है, उन्‍होंने आज विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रहम्‍यण जयशंकर से भी भेंट की। दोनों नेताओं ने राजनीतिक और आर्थिक सम्‍बंधों पर चर्चा की। डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि उन्‍होंने यूरोप में विकास विशेष रूप से पश्चिमी बाल्‍कन में विकास के दृष्टिकोण की प्रशंसा की। उन्‍होंने युक्रेन संघर्ष, जी-20 और ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन के बारे में भारत के विचार साझा किए।

Comments are closed.