अजय रमोला
समग्र समाचार सेवा
देहरादून/टेहरी,5 अप्रैल।
केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार की मांग पर दिए गए दो हेलीकॉप्टरों ने जंगल में पिछले दो दिन से लग रही आग बुझाने का कार्य सोमवार से शुरू कर दिया है।
डी एफ ओ नरेंद्र नगर वैन प्रभाग धर्म सिंह मीणा ने बताया की टिहरी के कोटी कलोनी से वनों में लगी आग को बुझाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए हेलीकॉप्टर टिहरी झील से पानी भरकर जंगलों की आग बुझाने के लिए उड़ान भर रहे हैं।
उन्होंने कहा की अब तक दो बार उड़ान भरी जा चुकी है और चम्बा के आसपास गजा गॉंव के निकट के जंगल मे हेलीकॉप्टर द्वारा पानी डाला गया।आपको बता दें कि आग ने गढ़वाल के चम्बा, देवलसारी गजा धनौल्टी जवारना आदि क्षेत्रों की जंगलों को काफी हद तक नसगत कर दिया है। वन विभाग ने लोगों से आग की सूचना तुरंत वन विभाग को देने की एपल की है।
कोटी कॉलोनी के निकट टिहरी झील से हेलीकाप्टर ने 5 हजार लीटर की बास्केट में पानी भरा और अदवाणी के जंगलों में लगी आग पर छिड़काव किया। दिन भर में 10 से 12 चक्कर लगा कर आग बुझाई जाएगी।
Comments are closed.