ओडिशा पश्चिम प्रांत के अन्तर्गत भारतीय इतिहास संकलन समिति करापुट जिला समिति का गठन

समग्र समाचार सेवा
कोरापुट, 15 जुलाई। जिले में अपनी उपस्थिति स्थापित करने के लिए आषाढ़ शुक्ल चतुर्थी को शाम 5 बजे बालाजी मंदिर सभागार, कोरापुट में भारतीय इतिहास संकलन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में ए.के. पाणिग्रही को अध्यक्ष, वीडी विश्वविद्यालय में इतिहास के सहायक प्रोफेसर रुसव कुमार साहू को सचिव तथा सुशांत कुमार खुंटिया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

यह जिला समिति भारतीय इतिहास संकलन समिति, ओडिशा पश्चिमी प्रांत के अधीन कार्य करेगी। अन्य सभी उपस्थित सदस्य नई पूर्ण समिति के गठन तक सदस्य बने रहेंगे। बैठक में अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव हेमंत ढिंकर मजूमदार तथा अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख एवं पूर्व क्षेत्रीय संगठन सचिव कमलेश दाश की उपस्थिति रही।

 

ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय, कोरापुट के भारतीय इतिहास संकलन समिति के कार्यवाहक रजिस्ट्रार और ओडिशा पश्चिमी प्रांत के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रोफेसर नरसिंह चरण पांडा के साथ-साथ प्रांतीय कोषाध्यक्ष बिभुदत्त महापात्रा भी बैठक में शामिल हुए।

Comments are closed.