समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5 जनवरी। दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू हो गई है। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के मुताबिक दिल्ली में शराब की 849 नई दुकानें खोली जा रही हैं. हर वार्ड में शराब की तीन नई दुकानें खुलेंगी. नई नीति के तहत राजधानी में शराब पीने वालों की उम्र 25 से घटाकर 21 कर दी गई है.
इस मामले को लेकर तमाम विपक्षी दल आम आदमी पार्टी पर हमले कर रहे हैं. एक तरफ बीजेपी ने विरोध में सड़क जाम कर दिया तो दूसरी तरफ मशहूर शायर और आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला. अब कुमार विश्वास के ट्वीट के जवाब में आप के एक विधायक ने उन्हें झूठा बताया. हालांकि कुमार विश्वास आप विधायक को जवाब देने से पीछे नहीं हटे।
आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘दिल्ली शराब माफिया 2016 में शराब जमाखोर विधायक के साथ शराब पीने वालों की उम्र 21 से 18 साल करने की नीति लागू करने की सिफारिश के साथ मेरे पास आया था। 1000 नए अनुबंध खोलना। मैंने उन्हें डांटा और भगा दिया और दोनों नेताओं को चेतावनी भी दी। अब युवक के साले ने 500 करोड़ के सौदे में मामला तय कर दिया है।
पीनेवालों की उम्र 21 से 18 करने और 1000 नए ठेके खुलवाने की पालिसी लागू करने की सिफ़ारिश लेकर 2016 में दिल्ली शराब माफिया,दारू जमाख़ोर विधायक के साथ मेरे पास आया था।मैंने दुत्कार कर भगाया था और दोनों नेताओं को चेताया था।अब छोटेवाले के साले ने 500 करोड़ की डील में मामला सैट कर लिया https://t.co/xzETqY4CET
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 3, 2022
कुमार विश्वास के इस ट्वीट के जवाब में आप विधायक नरेश बाल्यान ने नाराजगी जताई। उन्होंने कुमार विश्वास को झूठा करार देते हुए ट्वीट किया, ‘लगता है आपने आज सुबह कुछ गलत खा लिया। 2021 तक दिल्ली में शराब पीने की उम्र 25 साल थी। नई नीति के बाद अब 21 साल हो गए हैं। दूसरा तथ्य यह है कि शराब का एक भी ठेका नहीं बढ़ा है। चार नीचे चले गए हैं।”
कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए आप विधायक ने आगे लिखा, “बाकी हम जानते हैं कि राज्यसभा का दर्द जीवन भर रहेगा। ऐसे ही झूठ फैलाते रहो।”
लगता है आज सुबह गलत पदार्थ का सेवन कर लिया है आपने,
2021 तक दिल्ली में शराब पीने की आयु 25 वर्ष थी, नई नीति के बाद 21 वर्ष की गई है,
दूसरा तथ्य यह है कि शराब का एक भी ठेका नहीं बढ़ा है,4 कम हुए है,
बाकी हमे पता है की राज्यसभा का दर्द जीवन भर रहेगा, ऐसे ही झूठ फैलाते रहे!! https://t.co/1XfDuY68M0
— MLA Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) January 3, 2022
आप विधायक के इस ट्वीट का कुमार विश्वास ने जमकर जवाब दिया. आप विधायक को जवाब देते हुए विश्वास ने ट्वीट कर कहा, ‘जो चोर चुप है, उसकी पिटाई कम होती है, पिता का नाम बताने की क्या जरूरत थी? उन्होंने आगे कहा, मैंने अभी-अभी लिखा था, ‘शराबी विधायक’, यह दिखाने की क्या जरूरत थी कि तुम आए हो बेटा?
“चोर जो चुप ही लगा जाता तो वो कम पिटता,
बाप का नाम बताने की ज़रूरत क्या थी..!”
😂मैंने तो बस “दारू जमाख़ोर विधायक” लिखा था, तुम ही आए थे यह जताने की ज़रूरत क्या थी बालक ?😳 https://t.co/KPyVs4jZLd— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 3, 2022
Comments are closed.