ब्राजील के पूर्व राष्‍ट्रपति जैर बोलसोनारो पर राजनीतिक शक्ति और मीडिया के दुरुपयोग का मुकदमा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जून।ब्राजील के पूर्व राष्‍ट्रपति जैर बोलसोनारो पर राजनीतिक शक्ति और मीडिया के दुरुपयोग का मुकदमा ब्रासि‍लिया में देश की सबसे बडी चुनावी अदालत में शुरू हुआ। जुलाई 2022 में विदेशी कूटनीतिकों के साथ बोलसोनारो की बैठक में आरोप लगाए गए। बोलसोनारो पर ब्राजील की चुनाव पद्धति को लेकर गलत सूचना का प्रसार करने और इसकी विश्‍वसनीयता पर प्रश्‍नचिन्‍ह खडा करने का आरोप है। अगर बोलसोनारो दोषी पाए गए तो वे आठ वर्ष के लिए सार्वजनिक पद के लिए अयोग्‍य घोषित किए जाएंगे।

Comments are closed.